सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर से दवाई लेने के बहाने लाकर पत्नी की हत्या के आरोपी पति की गिरफ्तारी से खुला राज
पति ने कबूला दहेज नही अवैध सम्बन्ध था पत्नी की हत्या की वजह
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हदीरा गांव निवासी भोगनाथ की पुत्री सरिता उम्र 25 का विवाह थाना क्षेत्र के ही समसेर नगर निवासी अमन के साथ तीन वर्ष पहले हुआ था सरिता अधिकांस मायके में ही रहती थी शुक्रवार को उसका पति अमन बिदा कराने पहुचा तो सरिता ने तबियत खराब होने का हवाला देते हए जाने से इनकार कर दिया तब अमन ने कहा हमारी भी तबियत खराब है जिसके बाद दोनों दवा लेने के लिए साथ ही पिसावां के लिए निकले थे रविवार तक दोनों के वापस ना आने पर सरिता के पिता ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज करायी थी सोमवार को थाना क्षेत्र के गुरसंडा से अकबरपुर मार्ग पर खाई में महिला का शव मिलने से हड़कम्प मच गया लेकिन पति का कोई सुराग नही लगा जिसको लेकर मृतका के पिता भोगनाथ ने थाने पर पति सास ससुर व देवर के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज कराया था गुरुवार सुबह आठ बजे मुखविर की सूचना पर एस आई विजय पाल सिंह हमराही बिपिन कुमार सिंह जय सिंह धीरेन्द्र यादव द्वारा थाना क्षेत्र के गुरसंडा चौराहे से मृतका के पति अमन को गिरफ्तार किया गया पूंछतांछ के दौरान उसने हत्या की वजह पत्नी के साथ गांव के युवक से अवैध सम्बन्ध बताया थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया पति अमन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया फरार चल रहे सास ससुर व देवर की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।