सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देशो का पालन करते हुए थानाध्यक्ष पिसावां ने विभाग में भ्र्ष्टाचार खत्म करने की मुहिम चलाते हुए करीब एक दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर लोगो को पम्पलेट बांटकर जागरूक किया
जानकारी के मुताबिक रविवार
थाना क्षेत्र के कस्वा सहित बरमहौला, बरगावां,मूड़ा कला,जल्लापुर,चोखड़िया,
जलानगर,अकोहरा,भकुरहा,बाजनगर,आदि दर्जनों गांवों में जाकर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने चौपाल लगाकर पम्पलेट बांटे और ग्रमीणों को जागरूक करते हुए बताया कि सिम कार्ड,पासपोर्ट,गाड़ी के कागज,बैंक पासबुक,इत्यादि की सूचना थाने में देने पर अगर कोई कर्मचारी आपसे पैसे की मांग करता है तो आप तुरंत पम्पलेट में लिखे व्हाट्सप्प नम्बर 7839860421 पर वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग डाल कर शिकायत करें