सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOi-
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां स्थानीय पुलिस द्वारा कई महीनों से फरार एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पर थाने में के
कई आपराधिक मामले दर्ज हैं शनिवार की रात्रि में गश्त पर निकले एसआई संजीव कुमार कुशवाहा हमराही श्री कृष्णयादव सुनील सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के तालगांव से दुबावा मार्ग पर एक व्यक्ति को 315 बोर तमंचा दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया जिसकी पहचान बटेस्वर पुत्र समले निवासी दुबावा थाना पिसावां के रूप में हुई थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने बताया पकड़ा गया व्यक्ति करीब पांच वर्षों से अपराधिक वारदातों में शामिल था जिसके चलते उस पर थाने में छ आपराधिक मामले दर्ज हैं पिछले वर्ष एक नकबजनी के मामले में छ वर्षो से वांछित चल रहा था जिसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया