सीतापुर-अनूप पाण्डेय- अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकास खण्ड पिसावां की बीहटगौर ग्राम पंचायत के प्रधान पद प्रत्याशी की शनिवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गयी। प्रत्याशी के परिवार से लेकर समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गयी।
ज्ञात हो काफी अर्से बाद बीहटगौर ग्राम पंचायत अनुसूचित जाति के लिऐ आरक्षित हुई थी। जिसमें भोगनाथ उर्फ मुन्ना(55) प्रधान पद के प्रबल दावेदारों में थे। लोगो से जन सम्पर्क भी कर रहे थे वही पहले शुगर के मरीज मुन्ना को तीन दिन से साँस लेने में दिक्कत आ रही थी। जिन्हे इलाज के लिऐ जिला मुख्यालय पर भर्ती कराया गया था जहाँ हालत में सुधार न होने के चलते लखनऊ रेफर कर दिया गया। नाजुक बनी हालत के चलते मुन्ना ने शनिवार की देर रात राजधानी के पारस अस्पताल में करीब 9 बजे दम तोड़ दिया। मुन्ना की मौत से परिवार में हाहाकार मच गया वही समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गयी। बताया जाता है मुन्ना जीत की दौड़ में आगे चल रहे थे। देर रात उनका शव गाँव लाया जा सका।