सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां कस्बे में स्थित बीआरसी पर ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें प्रमोद कुमार सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी अमित त्रिवेदी को 73 मतो से शिकस्त दी । मंगलवार बीआरसी पर ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव शरदकुमार मिश्र अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ महोली व महेंद्रपाल सिंह मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ मिश्रिख की देखरेख में सुबह दस बजे से सम्यन्न हुआ जिसमें 398 शिक्षको के सापेक्ष 352 शिक्षको ने मतदान किया दो बजे मतदान का समय पूरा होने पर मतगणना की गयी जिसमे प्रमोद कुमार सिंह को 212 मत मिले वही उनके प्रतिद्वंदी अमितत्रिवेदी को 139 मत मिले एक मत अवैध मिला जिसको लेकर चुनाव प्रभारी महेंद्रपाल सिंह व शरदकुमार मिश्र द्वारा प्रमोद कुमार सिंह को 73 मतो से विजयी घोषित किया गया प्रमोद कुमार सिंह निरन्तर कई वर्षों से इस पद पर विजयी होते आये है उनकी जीत को लेकर समर्थको में खूशी की लहर दौड़ गयी इस मौके पर इन्द्रशेखर सिंह प्रवीणकुमार अरुणकुमार शाहू सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे