सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां द्वारचार के बाद खाना खाते समय बारातियों की जम कर लाठी डंडों से पिटाई मे चार बाराती घायल थाना क्षेत्र के सतनापुर गांव निवासी हीरा लाल के यहाँ इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के सरांय जीत से बारात आयी थी बारात मे दारचार के बाद जैसे ही बाराती खाना खाना खाने लगे उसी समय खाने के विवाद को लेकर लाठियां चलने लगी लोगो मे अफर तफरी मच गयी लोगो ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायल बारातियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया वही बारत मे आये घायल विजय पुत्र जय नारायण ने महोली थाना क्षेत्र के सुरेंद्र कुमार सहित बीस से पचीस लोगों पर आरोप लगाते हुये थाने पर तहरीर दी है कि बारात मे मामूली कहा सुनी पर लोग लाठी डंडा से पिटाई करने लगे जिसमें जयनारायण,धर्मेंद्र,मनमोहन सहित चार लोग घायल हो गये बताते है कि बीते दिनों तिलक समारोह मे खाना को लेकर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के सराय जीत मे विवाद हुआ था जिसके बदले मे बारातियों पर लाठी डंडो से पिटाई की गयी थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया