28 C
Lucknow
Thursday, November 7, 2024

पिसावां”क्या जरूरी होती है डिग्री और रजिस्टेशन झोला छाप डॉक्टर ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तर प्रदेश के मुखिया के सभी निर्देश दिखे फेल सभी जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था कि अपने- अपने जनपदों में झोलाछाप डॉक्टरों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय .क्या जरूरी होती है रजिस्टेशन व् डिग्री झोला छाप डॉक्टर जी है सीतापुर जनपद के पिसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर बिना डिग्री व बिना रजिश्टेशन के अपना- अपना दवा खाना चला रहे है .उन्हें ये जरूरी नही लगता की पढ़ाई और रजिश्टेशन जरूरी होता है जरा अजीब लगता है मगर सच्चाई यही है ।जब मीडिया टीम ने पड़ताल किया तो बीहट गौड़ में अमित मिश्रा, डी के मौर्या और गुरसंदा में डॉक्टर आशीष ऐसे कई झोला छाप डॉक्टर मौत की दुकान संचालित करते नजर आये अपने आप को डॉक्टर लिखने वाले डॉक्टर आशीष ने बताया की किसी प्रकार की डीग्री नही है और तो और पढ़े भी नही है तो ग्रामीणों की जान से क्यों खिलवाड़ कर रहे है । फर्जी तरीके से धड़ल्ले से मरीज देखते नजर आए और भर्ती कर उनका उपचार कर रहे हैं ना तो डिग्री है ना ही रजिस्ट्रेशन है। सबसे चौका देने वाली बात तब सामने आई जब मीडिया टीम को मरीज ने बताया की यही भर्ती कर इलाज किया जाता है । सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या यह स्वास्थ्य विभाग के महकमे को नहीं पता है कि कहां-कहां पर फर्जी तरीके से नर्सिंग होम की तरह मेडिकल स्टोर व गली व चौराहे पर डॉक्टरी की दुकान संचालित कर रहे हैं।

जब इस संबंध में पिसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक संजय श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। अब देखना है कि कब इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही की जाती है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें