सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाया जा रहा कच्ची शराब अभियान में पुलिस ने अवैध शराब बनाते समय एक को रंगे हांथो गिरफ्तार कर लिया उसके कब्जे से बीस लीटर शराब व मौके पर शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किया थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाने के एस आई महेंद्र प्रताप सिंह तथा हमराही पुलिस बल के साथ रविवार की सुबह क्षेत्र के सेजकला गांव मे छापा मारा गया जिसमें छोटकन्नू पुत्र हरिशचंद्र अपने घर मे शराब बनाते समय रंगे हांथो गिरफ्तार कर लिया गया जिसके कब्जे से मौके पर ही बीस लीटर अवैध शराब व गैस सेलेंडर के साथ शराब बनाने के उपकरण व पास मे शराब को जहरीली बनाने के लिये रखी यूरिया को भी बरामद कर लिया थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर पांच सौ लीटर लहन नष्ट किया गत उन्होंने बताया कि पकडे गये आरोपी को अवैध शराब अधिनियम करवाही की गई है।