28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

पिसावां”योग करने से दूर रहती है बीमारिया–प्रदीप

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOi- उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर केपिसावां इलाके के शंकरपुर गांव में पतञ्जलि योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है योग प्रचारक प्रकल्प योगाचार्य प्रदीप विद्यार्थी ने बताया योग करने से दूर रहती है बीमारिया पांच दिवसीय योग साधना कार्यक्रम चार फरवरी से आरम्भ किया गया है जिसमे प्राणायाम-भस्त्रिका हृदय विकार के लिए,कपालभाति कब्ज,पथरी, (haemoglobin) ठीक रखने के लिए,अनुलोम,विलोम सिर के लिए,अग्निसार,भ्रामरी ध्यान आदि के लिए अभ्यास कराए गए तथा आसन-वज्रासन,मंडूकासन पेट के रोगों को दूर करने के लिए शीर्षासन सिर के लिए,एवं अन्य आसन बताये गये, सूक्ष्म अभ्यास के द्वारा स्वस्थ्य रहने का गुण सिखाया गया तथा नशा उन्मूलन कार्यक्रम जन जागरूकता रैली निकली गई जिसमें गॉंव के प्रमोद यादव भुवनेश यादव,कमलेश हरवीर मुनेश यादव,अनूप यादव सहित काफी लोग उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें