सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां खाध्य विपणन प्रणाली के राशन गोदाम पर क्षेत्र के कोटे दारो ने बैनर लेकर धरना प्रदर्शन कर नारे बाजी कर अपनी मांग की इस अवसर पर कोटे दारो ने बताया अनिष्चित कालीन धरना के चलते जब तक सम्स्या का समाधान नहीं होता राशन उठान नहीं किया जायेगा मंगलवार को क्षेत्र के कोटे दार हाथो मे बैनर लेकर नारेबाजी करते हुये बताया कि कोटे दारो का हर तरह से उत्पीड़न किया जाता है गोदे से राशन उठान करते समय राशन के साथ बोरा का वजन भी दिया जाता जिससे राशन कम मिलता वहीं ग्राम प्रधानो द्वारा भी सत्यापन के नाम पर उत्पीड़न होता है एसी स्थिति मे ग्राम प्रधान से सत्यापन न करा विभागीय अधिकारियों से कराया जाय इसके अलावा कोटेदारो को हर माह पैंतीस हजार रूपया वेतन य दो सौ रूपये प्रति कुंटल कमीशन दिया इस अवसर पर खाद्यान्न विपणन प्रणाली की गोदाम प्रभारी जूही नुहीस ने बताया कि वह पहली बार गोदाम सै राशन उठान कराने जा रही है उन्होंने बताया कि बोरा के वजन के स्थान पर राशन दिया जाता होगा तो दिया जायेगा उन्होंने बताया कि आज ट्रक से राशन मे गेहूं आया है जिसमे एक सौ सत्तर मे एक बोरी कम है उन्होंने बताया कि कोटेदारो द्वारा किसी तरह की मांग का पत्र अभी नहीं मिला है इस विषय पर एस डी एम नीरज पटेल से दूरभाष से सम्पर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन उनका फोन नहीं उठा