सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना पिसावां क्षेत्र के कुतुबनगर एक तरफ सरकारें पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए तरह तरह के कार्यक्रमो के जरिये लोगो को जागरूक करते हुए उसकी सुरक्षा वन विभाग व पुलिस विभाग को दे रखी है अगर वही इस ओर ध्यान नही देगे तो कैसे बचेगा पर्यावरण ।
मिली जानकारी के अनुसार पिसावां थाना क्षेत्र के कुतुबनगर निवासी छोटक्के पुत्र छोटे लाल के बाग में बीती रात बिना परमिट के तीन हरे आम के पेड़ों को लकडकट्टे काटकर चले गये इस बारे में जब वन दरोगा सुनील त्रिपाठी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये मामला हमारे संज्ञान में नही है अभी वन रक्षक डी डी बघेल को मौके पर भेज रहा हूँ जांच कर कारवाही की जाएगी