सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां बेल्चा (लोहे की राड) से पत्नी की हत्या करने वाला शराबी पति आलाकत्ल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार मालूम हो कि गुरुवार की शाम छे बीघा जमीन पत्नी के नाम थी उसी को बेचने के लिए पत्नी पर दबाब बना रहा था पत्नी ने जमीन बेचने से मना कर दिया उसी बात को लेकर शराबी पति राम निवास पुत्र विश्राम ने अपनी पत्नी सोमवती की बेल्चा (लोहे की राड) सिर पर मारकर हत्या कर दी और मौके से फरहर हो गया परिवार वालो की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा भतीजे की तहरीर पर पति के खिलाप अपराध संख्या 325/18 धारा 302 के तहत केस दर्ज कर शराबी पति की तलाश में जुट गयी मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह,कास्टेवल मनोज सिंह,कास्टेवल राहुल कुमार द्वारा राम निवास पुत्र विश्राम निवासी पकरिया को मूड़ाकला मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया