सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां/संदिग्ध परस्थिति मे विवाहिता ने कमरे में साडी के फंदे से लटकी मिली. विवाहिता के पिता ने पति पर लगाया हत्या का आरोप थाना क्षेत्र के बरगांवा निवासी प्प्पू की 28 वर्षीय पत्नी रीमा का शव शनिवार की दोपहर बाद कमरे मे छत की कुंडी मे साडी के फंदे से झूलता मिला जिसकी सूचना लोगों ने विवाहिता के मयके पक्ष को दी मौके पर पहुंचे थाना रामकोट क्षेत्र के भवानीपुर निवासी मृतक विवाहित के पिता शर्मा पुत्र राम आसरे ने थाने पर बताया कि पुत्री की शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी तथा दो बच्चे है उन्होंने पति पर पुत्री को मार पीट कर लटकाने का आरोप लगाते हुये तहरीर दी है पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिये भेज दिया थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि मृतका के पिता ने अपने दामाद पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है लेकिन तहरीर मे हत्या करने का कारण नहीं बताया है उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा