सीतापुर- अनूप पाण्डेय, अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां संदिग्ध परस्थितियों में महिला की मौत होने पर मृतका के पिता ने लगाया ससुराल पक्ष वालों पर पुत्री की हत्या करने का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कमालुद्दीनपुर गांव निवासी बबलू पुत्र किशोरी की पत्नी सीमा 20 वर्ष की संदिग्ध रूप से शुक्रवार को इलाज के लिये ले जाते समय रास्ते मे मृत्यु हो गयी थी जिसकी सूचना पर उत्तराखंड प्रदेश के जिला उधम सिह नगर थाना किच्छा क्षेत्र के श्याम कालोनी निवासी सूआ लाल ने थाने पर सूचना दी है कि पुत्री को दहेज न देने पर पुत्री की हत्या कर दी है पुलिस के अनुसार मृतका की दो वर्ष पूर्व उत्तराखंड से थाना क्षेत्र के कमालुद्दीन पुर गांव आकर प्रेम विवाह कर लिया था बताते है कि युवती टी बी रोग से गृस्त थी जिसका इलाज बरगांवा के निजी डाक्टरों ने किया तथा शुक्रवार को जवाब होने पर युवती को परिवार के लोग जिला पर ले जा रहे थे रास्ते मे हेमपुर नेरी के पास युवती ने दम तोड दिया थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया शव को अपने कब्जे में लेकर पी एम के लिये भेजा दिया गया है तहरीर मिलने पर जांचकर कार्यवाही की जायेगी