सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां सभी गांव को खुले मे शौच मुक्त के लिये नौ जुलाई तक डिमांड उपलब्ध हो जाय यह बात खंड विकास अधिकारी अभय सिंह ने शुक्रवार को मीटिंग हाल मे आधिनस्थ कर्मचारियों के बीच समीक्षा बैठक मे कही इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के सभी कर्मचारी अपने अपने गांव के वित्तीय 18,19 के प्रधानमंत्री आवास के लक्ष्य निर्धारित हो गये है जिसके लिये कर्मचारी पार्दसिता लाये उन्होंने कहा आवास की चयन सूची ग्राम पंचायत की सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करायी जाय उन्होंने कहा आवासो के चयन मे शिकायत नही आनी चाहिए पात्र लाभार्थी ही योजनाओं का लाभ पा सके इसके पार्दसिता लाना अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि अब ब्लाक की सभी गांव को खुले मे शौचमुक्त कराना है जिसके लिये नौ जुलाई तक गांव के शौचालय निर्माण के लिये डिमांड उपलब्ध हो जाने चाहिए इसमें लापरवाही न बरती जाये इस मौके पर हृषिकेश शुक्ला, शुभाष दिक्षित अश्वनी कुमार ,हरीष कुमार ,राजेश गुप्ता सर्वदा नंद गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।