सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां वन महोत्सव के दौरान शनिवार क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी द्वारा कस्बे में स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नीम अशोक व पीपल के पांच पौध रोपित कर मौजूद लोगों से पांच पांच पौध लगाने को कहते हुए कहा वृक्षो की कमी के चलते ही मानसून पर असर पड़ रहा हैं अगर समय रहते आप लोग नही चेते तो एक एक बून्द पानी की समस्या हो जाएगी इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक संजय श्रीवास्तव एचओ आनंद यादव सहित शिवप्रताप सिंह राजेश सिंह वीरेश शुक्ला सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।