सीतापुर -अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां अपने पशुओं को खेतो मे चराने ले गया किसान को अपने ही बैल ने रौंद कर मौत के घाट उतार दिया किसान की मौके पर मौत हो गयी मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक ने परिवार वालों की सांत्वना देते हुये ढांढस बंधाया थाना क्षेत्र के हदीरा निवासी 40 वर्षीय किसान रामबिलास पुत्र राजा राम मंगलवार को खेतो की तरफ अपने पशुओं को चराने ले गया था जहां पर किसान रामबिलास बैल को दूसरे खेतों मे खडी फसल को चरने से डांट कर घुमाया इतने मे बैल किसान की तरफ दौडा किसान जब तक बैल की हरकत समझ पाता बैल ने किसान को अपनी सींगो मे टांग कर पटक दिया तथा रौंद कर मौत के घाट उतार दिया मौके पर मौजूद लोगों ने डंडो से दौड कर बैल को भगाया तब तक किसान ने दम तोड दिया क्षेत्र मे ही मौजूद सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने किसान की मौत की खबर सुनते ही क्षेत्रीय सपा सदस्य शालू गुप्ता तथा ग्राम प्रधान के साथ हदीरा गांव किसान के घर पहुंच कर परिवार वालों को सांत्वना दे कर ढांढस बंधाया तथा किसान को सरकार की तरफ सहायता दिलाये जाने की बात कही क्षेत्रीय लेखपाल संत कुमार तिवारी ने बताया सूचना मिली है जो सम्भव होगा सहायता मृतक के परिवार को दिलायें गे