28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

पिसावां अभियंता का आवास तोड कर पुरानी ईंट निकाल कर सडक पर दीवार उठा कर मार्ग बंद करने का प्रयास जारी ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां निरीक्षण भवन के अवर अभियंता आवास को तोड कर पुरानी ईंटों को निकाल कर निरीक्षण भवन का मार्ग पर दीवार उठा कर मार्ग बंद किया जा रहा है जब कि विभाग के पास सडक पर दीवार उठाने का कोई वजट नही है जिसकी शिकायत लोगों ने खंड विकास अधिकारी से की खंड विकास अधिकारी ने काम रोकवाया निरीक्षण भवन परिसर के लिये पिसावां मार्ग से सडक निकली है जो नलकूप के विभाग के अवर अभियंता राजेश द्वारा अवर अभियंता का आवास तोड कर पुरानी ईंट निकाल कर सडक पर दीवार उठा कर मार्ग बंद किया जा रहा था ।

जिसकी शिकायत ढफरा पुर के ग्राम प्रधान रमेश यादव तथा संगतिन किसान मजदूर संगठन की रामबेटी विनय सिंह राकेश सिंह अजीत सिंह अतुल सिंह आदि काफी संख्या मे लोग एकत्रित हो कर खंड विकास अधिकारी अभय सिंह से शिकायत की कि सडक पर दीवार उठा कर सडक बंद की जा रही है वही निरीक्षण भवन के परिसर मे बने आवास को तोड कर सरकारी सम्पत्ति क्षति की जा रही है जिसकी ईंटों को निकाल कर इस्तेमाल किया जा रहा है इस पर खंड विकास अधिकारी के साथ ब्लाक के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच कर मार्ग को बंद करना गलत बताया खंड विकास अधिकारी ने काम बंद कर मजदूरों को बताया जब तक उच्च अधिकारियों से बात नहीं हो जाती तब तक सडक पर दीवार न उठाये वही सडक पर दीवार निर्माण करा रहै अवर अभियंता राजेश कुमार से बात की गयी उन्होंने बताया कि दीवार निर्माण कराने के लिये कोई वजट नही है आवाश की ईंटों से उच्च अधिकारियों के निर्देश पर दीवार उठायी जा रही है खंड विकास अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि आवास तोडना तथा सडक पर दीवार उठा कर आवागमन बंद करना भी गलत है उन्होंने बताया काम बंद करा दिया गया कार्रवाई के लिये उच्च अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी जायेगी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें