28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

पिसावां” एक ऐसी भी ग्राम पंचायत जो ओ डी एफ में नहीआती ,ग्रामीणों ने ब्लाक का किया घेरा बन्दी ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां विकास क्षेत्र के महम्मदपुर नंबर एक गांव मे प्रधान मंत्री आवास तथा शौचलयो के निर्माण न होने से गुस्साए लोगों ने शुक्वार को खंड विकास कार्यालय पर पहुंच कर नारे बाजी की कि अधिकारियों कर्मचारियो की गल्तियों का खामियाजा गांव के गरीब भुगत रहै है खंड विकास कार्यालय पर पहुंचे गांव के उमाशंकर ,खुशी राजाराम परसादी लालाराम श्री कृष्ण सुनील आदि सैकडों लोग अपने बच्चों व महिलाओं को लेकर बी डी ओ कार्यालय पर नारेबाजी की कि सरकार गरीबों को प्रधान मंत्री आवास तथा घरो मे शौचालय दे रही है लेकिन अधिकारियों तथा कर्मचारियों की गलतियों की वजह से महम्मदपुर नं दो के आवास पात्र 75 गरीब महम्मदपुर नंबर एक मे अंकित हो गयै तथा तथा नंबर एक के 78 गरीब पात्र नाम नंबर दो मे अंकित हो जाने से दोनों गांव के लोगो को न तो आवास न ही शौचलयो का निर्माण हो पा रहा है

वही सरकार ओ डी एफ के लिये जोर लगा रही है उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दी जा रही किसी भी तरह की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा वह बताते अधिकारियों की गलती का खामियाजा गरीब भुगत रहे है जब कि ग्राम प्रधान सुधा मिश्रा ने क्षेत्रीय नेताओं से लेकर जिला तक के अधिकारियों को इस बात की जानकारी देकर सूची ठीक कराने के लिये सूचना कई बार दी है ब्लाक घेराव करने आये लोगों ने बीडीओ को प्रार्थना पत्र देकर आग्रह किया कि सूची सही करा कर गरीबो को योजनाओं का लाभ दिलाया अन्यथा अखिलेश भारतीय प्रधान संगठन के नेतृत्व मे ब्लाक पर अनिश्चित कालीन धरना के लिये बाध्य होगे इस विषि पर खंड विकास अधिकारी रामकुमार उपाध्याय ने बताया कि दोनों गांव के नाम एक जैसे होने की वजह से गलतियां हुई है लेकिन अब यह सूची उच्च स्तर पर पहुंच गयी जो ठीक कराने का प्रयास चल रहा है उन्होंने बताया कि जिन लोगों के नाम शौचलयो सूची मे है उनके यहां इज्जतघर बनवाया जायेगा

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें