सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां क्षेत्र के एक गांव निवासी यूवक को 15 बोर असलहा एक जिंदा कारतूस सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया एस आई श्याम बाबू हमराही राहुल देव तथा सुमित कुमार के साथ शुक्रवार की सुबह गस्त पर निकले थे उसी दौरान थाना क्षेत्र के पकरिया गांव की मोड़ पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा था जिसकी तलाशी ली गई उसके पास एक अवैध 15 बोर असलहा एक जिंदा कारतूस बरामद हुई नाम पता पूछने पर उसने बताया प्रेम पुत्र पुत्तू नैकाखेडा थाना पिसावां बताया पुलिस ने अपराध संख्या 227/18 धारा 25(1b) आयुध आधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज गया