सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देशों को पालन करते हुए थानाध्यक्ष पिसावां द्वारा टीम गठित कर वांछित के विरुद्ध अभियान चलाकर पिसावां क्षेत्र के तीन वारन्टी तथा एक जिला बदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर एसआई अश्मित भारती,कांस्टेवल सुनील कुमार,कांस्टेल शोभित कुमार,कांस्टेवल धीरेंद्र यादव,ने रामपाल पुत्र बैजू, आशाराम पुत्र राजेश्वर, निवासी पथरी तथा हजारपति पुत्र राजाराम निवासी सहियापुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि अभियान चलाकर तीन वारन्टी को गिरफ्तार जेल भेजा गया