28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

पिसावां  गन्ना सर्वे करने गया गन्ना पर्वेक्षक की किसानों ने की जमकर पिटाई ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां गन्ना सर्वे करने गया गन्ना पर्वेक्षक की किसानों ने की जमकर पिटाई गन्ना पर्वेक्षक ने थाने पर दी तहरीर मुकदमा दर्ज खैराबाद थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव निवासी सच्चिदानंद पुत्र झब्बू लाल ने थाने पर तहरीर दी है कि वह महोली गन्ना समित पर तैनात है जहां से गुरुवार को थाना क्षेत्र के देवगंवा गाँव मे गन्ना सर्वे करने गया था जहां पर जबरन अधिक गन्ना सर्वे करने की बात पर मना किया तो सरकारी अभिलेख छीन कर किसान अवधेश सिह पुत्र
शिवपाल ने अपने नाम का गन्ना सर्वे जबरन काट दिया मना करने पर अपने साथी राजू पुत्र रामाधार कमलेश पुत्र झल्लू तथा छोटक्के सिंह पुत्र संतबक्स सिंह ने गर्दन मे अंगौछा के फंदे से कस कर जान से मारने की नीयत से मारा पीटा तथा जाति सूचक शबदो का प्रयोग किया गन्ना पर्वेक्षक ने शुक्रवार की देर शाम थाने पर तहरीर दे कर चार किसानों पर आरोप लगाया थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पर्वेक्षक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें