28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

पिसावां” गैस सिलेंडर फट जाने के कारण भीषण लगी आग बाल- बाल बचे ग्रामीण ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पिसावां होटल में हो रहा रसोई गैस का धड़ल्ले से उपयोग सिलेंडर फटने से लगी होटल में आग बाल बाल बचे आस पडोस के दुकानदार मिली जानकारी के अनुसार संजय पुत्र रामपाल निवासी सेजखुर्द का होटल पिसावां गोपामऊ मार्ग पर खोले हुये है आज लगभग छे बजे आचनक सिलेंडर फट गया और होटल में आग लग गई आस पास दुकान दार अपनी अपनी दुकानें छोड़कर भाग खड़े हुए बड़ी मुश्किल से आस पड़ोस के दुकानदारों ने आग पर काबू पाया बड़ा हादसा होते होते बच्चा होटल के पड़ोस में हरिराम का मेडिकल स्टोर जो दुकान छोड़कर भागे वही कृष्ण कुHमार का जर्नल स्टोर सराफत अली की कपडे की दुकान राम सिंह की साइकिल स्टोर की दुकान है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें