28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

पिसावां” घर से घास लेने निकला किशोर की ट्रेन से कटकर मौत ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां घर से घास लेने निकला किशोर की ट्रेन से कटकर मौत पिता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नादन गांव निवासी बिहारी का 14 वर्षीय पुत्र संतोष रविवार की सुबह नौ बजे घर से घास लेने के लिये निकला था नादन गांव के उत्तर से निकली रेलवे लाइन पर बाला मंदिर के पास किशोर का क्षत विक्षत शव को लोगों ने देखा तथा हंसिया व घास बांधने वाली पल्ली एक स्थान पर रखी थी तथा एक लाईन पर किशोर का धड लाईन से बाहर तथा दोनो हांथ व सर लाईन के अंदर की तरफ कटे हुये पडे थे लोगों के अनुसार अमृत सर से दर्भगा जाने वाली गाडी 5212 से किशोर ने आत्महत्या कर ली सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी तथा सौ नंबर पुलिस आर पी एफ मौके पर पहुंच कर जांच की जिसके बाद थाने पर मृतक किशोर का पिता बिहारी ने थाने पर सूचना दी कि पुत्र संतोष कक्षा आठ मे नादन गांव मे ही पढता था जिसका मनसिक संतुलन ठीक नही था रविवार को विधालय मे छुट्टी होने की वजह से पुत्र सुबह हसिया तथा पल्ली ले कर घास लेने गया था जिसका शव रेलवे लाईन पर क्षत विक्षत हालत मे मिला है थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर इत्फाकिया दर्ज कर शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेजा गया है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें