सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां जमीनी विवाद में भतीजे को भाला मार कर मौत के घाट उतारने वाले चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर गांव मे जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष दिनेश सिंह कांस्टेवल राहुल कुमार,कांस्टेवल राममोहन ने चाचा हीरा लाल को घर से गिरफ्तार जेल भेज दिया थानाध्यक्ष ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व रविवार को मोहम्मद नगर निवासी दो भाईयो में जमीनी विवाद चल रहा था हीरा लाल तथा हरि लाल के बीच मिश्रिख मार्ग पर खेत की जमीन बंटवारे का विवाद हो गया था जिसमें हीरा लाल ने अपने परिवार के साथ मिल कर हरि लाल के परिवार पर कांता व भाला से हमला कर दिया था जिसमे हरि लाल का पचीस वर्षीय पुत्र की भाला मार कर हत्या हो गयी थी तथा हरिलाल ताई देशरानी तथा चचेरा भाई मनीष जख्मी हो गया था इसमे हरि लाल ने मुख्य आरोपी अपने भाई हीरा लाल तथा हीरा लाल की पत्नी कुसमा पुत्र राज कुमार तथा पुत्री माला पर आरोप लगाते हुये 302/323/504/34 IPC की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराया था
थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि मुख्य हत्या करने वाले चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।