28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

पिसावां” टीकाकरण के समय सुरक्षा को लेकर क्षेत्र की ए.एन.एमो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कियाधरना प्रदर्शन ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जंप्फ सीतापुर के पिसावां मिजिल्स रूबेला टीकाकरण के समय सुरक्षा को लेकर क्षेत्र की ए.एन.एमो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया टीकाकरण के स्थानों पर सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग की साथ ही मोहरनिया गांव जैसी घटना हो तो समय पर टीम पहुंचने की भी मांग की तथा किसी बच्चे की तबियत खराब होने पर डाक्टरों की टीम तत्काल मौके पर पहुंचे जिसका आश्वासन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक संजय श्रीवास्तव ने दिया जिसके बाद क्षेत्र मे ए.एन.एनम अपने क्षेत्र मे टीकाकरण के लिये रवाना हुई बता दे कि क्षेत्र के मोहरनिया गांव मे मंगलवार को टीकाकरण मे 19 बच्चे बीमार होने की सूचना पर विधालय पहुंचे ग्रामीणो ने टीकाकरण करा रही ए.एन.एम मीरा देवी के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता की और अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी थी जिस पर गुरुवार को क्षेत्र के 32 केंद्रो पर टीकाकरण के लिये क्षेत्र की ए.एन.एमो ने जाने से मना कर दिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना दे कर हंगामा काटा बताया कि बच्चे बीमार होने के बाद सूचना पर न तो सौ नंबर न ही कोई समय पर एंबुलेंस पहुंची है मोहरनिया गांव मे पहुंची भीड उग्र हो रही थी तथा जान से मारने की धमकी मिल रही थी जिस पर ए.एन.एमो को अधीक्षक संजय श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया तथा महोली तहसील के एसडीएम नीरज पटेल ने को फोन पर हैण्ड फ्री कर टीकाकरण के स्थानो पर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर हर तरह नजर से रखी जायेगी जिसके बाद सभी ए.एन.एम अपने क्षेत्रों मे टीकाकरण के लिये रवाना हुई

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें