सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेक्टर की चपेट में आकर बालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रेक्टर सहित चालक को गिरफ्ता कर लिया
शुक्रवार थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव निवासी मनोज कुमार परिवार सहित इलाके के मुल्लाभीरी अपनी बहन के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था शाम 6 बजे मनोज का तीन वर्षीय बालक घर के बाहर खेल रहा था उसी दौरान कुतुबनगर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेक्टर ने बालक को ठोकर मार दी आनन फानन में परिजनों ने बालक को घायल अवस्था मे प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही बालक की मौत हो गयी।थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया मृतक के पिता मनोज की तहरीर के अनुसार अपराध संख्या 199/19 धारा 279,304, आई पीसी के तहत ट्रेक्टर चालक पर केस दर्ज कर ट्रेक्टर सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।