सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां दूल्हा दूल्हन पहुंचे थाने अपने बहनोई सहित चार लोगों पर बारत वापस लौटने पर थाना क्षेत्र के महतनिया गांव के पास असलहा लगा कर मारपीट कर दस हजार की नगदी तथा एक लाख रूपये का ज्वेर लूटने के आरोप मे तहरीर दी है पुलिस ने बताया मामला संदिग्ध है बरगांवा मे तिलक समारोह मे भी हुआ था विवाद थाना क्षेत्र के बरगांवा निवासी छबिनाथ पुत्र सुआ लाल ने थाने पर तहरीर दी है भाई बृजमोहन की बारात लखीमपुर जिला के मैगलगंज थाना क्षेत्र के अब्बासपुर गए थे वापस आते समय थाना क्षेत्र के ही रिस्तेदार संजीव पुत्र रमन शिव पुत्र स्वामी दयाल तथा महोली कोतवाली क्षेत्र के राय पुर निवासी धनी राम पुत्र लक्ष्मण तथा चार व्यक्ति अग्यात ने मोटरसाइकिलो से आकर थाना क्षेत्र के महतनिया गांव के पास बारात से वापस आते समय रोक लिया तथा असलहा दिखा कर मारपीट किया तथा दूल्हन कन्यावती के साथ अभद्रता कर ज्वेर लूट लिया दूल्हा बृजमोहन के पास से दस हजार की नगदी इसके अलावा बहनोई अनिल के पास से एक मोबाइल दस हजार नगद एक सोने की अंगूठी लूट कर फरार हो गए
बताते है कि बीते दिनों 19 जून को तिलक समारोह मे भी दहेज को लेकर इन्ही लोगों से विवाद हुआ था
थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि तहरीर दे कर दूल्हा पक्ष अपने सगे बहनोई पर लूट पाट का आरोप लगा रहा है उन्होंने बताया कि बारात मे शराब पीकर मारपीट किये है उन्होंने बताया मामला संदिग्ध है जांच चल रही है कार्यवाही की जायेगी