सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां में भारतीय किसान यूनियन (लोकतांत्रिक) संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला (श्यामू) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पिसावां थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया
इस के बाद गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित पंद्रह सूत्री ज्ञापन मिश्रिख क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप मल्ल थानाध्यक्ष दिनेश सिंह को सौंपा इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में किसानो ने थाना पहुंच कर गेट पर माइक लगाकर घेराव करते हुए नारे बाजी करने लगे इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला (श्यामू) ने किसानों से कहा कि प्रदेश सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है गन्ने का भुगतान न होने से किसान आर्थिक तंगी झेल रहे हैं मजबूरन किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने को विवश हैं ओवरलोड के नाम पर किसानों का तो चालान काट दिया जाता है लेकिन ट्रांसपोर्टरों के वाहनों और नियमों की धज्जियां उड़ाते डग्गामार वाहनों को जाने दिया जाता है किसानों का धान खरीदने के लिए एजंसियां बनाई गई लेकिन धान की खरीददारी नही की गई बिजली चोरी के नाम पर किसानों को बिना नोटिस दिए केस दर्ज किया गया किसानो को परेशान किया जा रहा है थाना पिसावां में सात महीने पहले अपराध संख्या 134/18 धारा 376,504,506 में एक पीड़ता के द्वारा पंजीकृत कराया गया था जिसमे मेडिकल जिसमे मेडिकल व 164 के बयान आदि सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इसके बाबजूद आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है पीड़िता दर दर भटक रही है उन्होंने कहा कि संगठन सरकार के जागने तक थानों का घेराव करेगी तहसील अध्यक्ष महेश चंद्र वर्मा ने भी सभा को संबोधित किया इसके बाद किसानों ने थाना पर मौजूद सीओ मिश्रिख को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला अध्यक्ष श्याम मिश्र,संजीव शुक्ला,सहित सैकड़ो संख्या में किसान मौजूद रहें।