सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां घर के पीछे से दीवार मे सेंध लगाकर घर मे घुस कर हजारों की नगदी सहित हजारों रूपयों के जेवर चोर उठा ले गये।
सुबह होने पर परिवार के लोगों ने घर की दीवार मे लगी सेंध तथा बिखरा पडा सामान टूटे बक्से देख परिवार के लोग दंग रह गये मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जिगिनिया शिवराजपुर गांव निवासी सिंदर पाल पुत्र मूला राम ने थाने पर तहरीर दी है कि गांव के बाहर दक्षिण खेत मे बने मकान मे घर के पीछे से पक्की इंटो की दीवार तोड़कर चोर घर मे घुस कर बक्सा का ताला तोड कर रखे रूपये 44 हजार रूपये नगद तथा चार जोडी कुंडल चार जोडी पायल चोर उठा ले गये तथा बैग मे भरे कपडे उठा कर पुरैना गांव के पास दाखी तालाब पर कपडे बिखरे हुये मिले थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस भेज कर जांच कराई जा रही कार्यवाई की जायेगी