सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां कस्बे में बेरोक-टोक धड़ल्ले चल रहें गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक दुघर्टना को दावत दे रहे है आश्चर्य की बात यह है कि इन ट्रकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है यही नहीं गन्ने से ओवर लोड ट्रकों से नगर में जाम भी लग जाता है जिससे लोगों को भारी दक्कितों का सामना करना पड़ रहा है हरियावां चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होते ही कई केंद्रों से रामकोट चीनी मिल को ट्रकों से गन्ना जाता है ओवर लोड गन्ना भरकर चलने वाले ट्रकों से पिसावां कस्बे में जाम की समस्या होती है गन्ने से भरे ओवर लोड ट्रकों से न सिर्फ आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं ज्यादा लोड से गन्ने के भरे ट्रक सड़क के बीचों-बीच चलते है कस्वावसियो ने कई बार शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई कस्वावसियो का कहना है कि जाम का दूसरा कारण प्राइबेट बसे भी है बसों के ड्राइवर रोड पर ही खड़ी कर देते है जिससे आधी रोड पर यातायात बंद हो जाता है प्रशासन की तरफ से डग्गामार वाहनों पर और अतक्रिमणकारियों पर कोई कार्रवाई न होने से जाम बाजार के पास से चौराहे तक जाम लगता है।जिसमें लोगों को घंटों परेशान होना पड़ता है अपनी जान जोखिम में डालकर निकलते हैं राहगीर को पता नहीं कब हादसा के शिकार हो जाये