सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां परिवार नियोजन के तहत कैम्प के माध्यम से ग्यारह महिलाओं की नसबंदी की गयी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक संजय श्री वास्तव ने बताया कि परिवार नियोजन के तहत सोमवार को कैम्प मे पंद्रह महिलाओं का पंजीकरण किया गया जिसमे ग्यारह महिलाओं को नसबंदी के लिये फिट पायी गयी जिनकी नसबंदी जिले से आये डाक्टर राजीव दि्वेदी ने किया क्षय रोग को जड से मिटाने के लिये टी बी के रोगियों की खोज अभियान चलाया जा रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डक्टर संजय श्री वास्तव ने बताया कि क्षेत्र के गांव मे क्षय रोग को जड से समाप्त करने के लिये आशा बहू अपने क्षेत्र के गांव मे क्षय रोग के मरीजों को खोज कर स्वास्थय केंन्द्र पर ला कर जांच करा कर रोग की जान कारी होने पर टीबी की दवा दी जाती है जिसके बाद रोगियों का कार्ड बना कर दवा खिलाई जाती है