सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां बाग मे अवैध शराब बनाने का भंडाफोड़ करते हुये पुलिस ने एक आरोपी को शराब बनाते समय रंगे हांथों गिरफ्तार कर कब्जे से 25 लीटर शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिया थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के एस आई अस्मित भारती ने महम्दापुर नंबर दो गांव मे मुखबिर की सूचना पर देर रात मकरंद के बाग मे बनाई जा रही अवैध शराब अभियान के तहत छापा मारा जिसमे गांव के ही निवासी सर्वश पुत्र जसवंत को रंगे हाथों शराब बनाते समय पकड लिया मौके पर कब्जे से पचीस लीटर शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिया थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर भारी मात्रा मे मिली लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया तथा पकडे गये आरोपी पर शराब अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया