उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां फांसी पर लटकी महिला को सौ नंबर की पुलिस अपना वाहन तेज स्पीड से ले जाकर मौके पर पहुंच बचायी जान थाना क्षेत्र के हुसैन पुर निवासी गुड्डू सिंह की पच्चीस वर्षीय पत्नी शिल्पी पहले घर मे रखा मिट्टी का तेल पी लिया तथा कमरा अंदर से बंद कर कमरे के अंदर आग लगा कर रस्सी के फंदे से लट गयी महिला के जेठ अनिल सिंह ने कमरे के अंदर धुआं देख सौ नंबर पर सूचना की सौ नंबर की पुलिस एस आई बृज किशोर पांडे तथा सिपाही सुनील कुमार आदि तीन लोगों ने अपना वाहन तेज स्पीड से ले जाकर कर मौके पर पहुंच कर कमरा के दरवाजे तोड दिया तथा लटकी हुई महिला को सुनील ने उपर उठा लिया आनन फानन मे बेहोश को पुलिस टीम ने सौ नंबर के वाहन से ही ला कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहाँ चिक्तस्क़ पूर्णिक पटेल ने तत्काल महिला का इलाज कर खतरे से बारह बताया इस अवसर महिला की मां सावित्री देवी ने बताया कि गांव मे ही पुत्री की शादी की थी आये दिन पति पत्नी मे विवाह होता है तथा गुरुवार की सुबह दामाद ने पुत्री के साथ मार पीट किया था इस विषय पर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर पति पर कार्रवाई की जायेगी