सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पिसावां बुखार से परेशान बारह वर्ष की किशोरी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार की शाम मौत हो गयी परिवार वालों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया डाक्टरो का कहना है कि तीन दिन से आ रहा था बुखार गंभीर हालत मे सीएससी पर भर्ती कराया जिसे गंभीर होने पर जिलास्पताल के लिये रेफर किया गया था अल्लीपुर निवासी गया प्रसाद ने बताया कि पुत्री सुभादेवी बारह वर्षीय को बुखार आ रहा था तथा उल्टी भी हो रही थी जिसे बुधवार को तीन बजकर पैंतालीस मिनट पर भर्ती कराया गया था तथा चार बजे रेफर कर दिया गया रेफर करने के बाद डाक्टरो द्वारा इलाज नहीं किया गया जिससे पुत्री की मौत हो गयी उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर अवनीश कुमार ने बताया कि किशोरी को तीन दिन से बुखार आ रहा था जिसे गंभीर हालत हो जाने पर सीएससी पर लाया गया था इलाज करने के बाद भी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया था अगर समय रहते जिला अस्पताल पहुंच जाती तो जान बच सकती थी