28 C
Lucknow
Tuesday, January 14, 2025

पिसावां” बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से गर्दन काट कर निर्मम हत्या ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर शव गांव के दक्षिण एक लिप्टिस के बाग मे फेंक दिया गया पुत्र की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिये भेज दिया है थाना क्षेत्र के महम्दापुर नंबर दो गांव की बुजुर्ग महिला कांती देवी उम्र 58 वर्ष पत्नी रामाधार अपने घर पर अकेली रहती थी जिसका शव मंगलवार को गांव के दक्षिण गांव के निवासी गोबिंद के लिप्टिस के बाग मे धारदार हथियार से गर्दन कटा हुआ शव पडा लोगों ने देखा जिसकी सूचना मृतक महिला के पुत्र केशन मुरारी ने थाने पर दी केशन मुरारी ने बताया कि वह काफी दिनों से पिसावां महोली मार्ग पर रहता है शनिवार को मां से मुलाकात हुई थी उधर थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव से आयी मृतका की पुत्री प्रमोदनी भी मौके पर पहुंच कर रोती बिल्खती रही क्षेत्र के लोगों के अनुसार दबी जुबान से जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग महिला की हत्या होना बताया जा रहा है प्रभारी थानाध्यक्ष तनवेंदर सिंह ने बताया कि मृतका के पुत्र की सूचना पर शव को पी एम के लिये भेजा गया है अभी तक न किसी पर आरोप न ही तहरीर मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा जांच चल रही है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें