सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तत्प्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र एक गांव निवासी दो यूवको ने दीदार सिंह के झाले पर सिंचाई के लिए बने बोरबेल में खराब मोटर निकालने थे अचानक बोरबेल की मिट्टी ढहने से दोनों नीचे दब गए ग्रामीणों ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुचे थाना प्रभारी श्याम बाबू ने जेसीबी मशीन बुलाकर काफी मसक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला तथा एंबुलेंस को बुलाकर दोनो को अस्पताल भेजवाया जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार दीदार सिंह के झाले पर आज सुबह झाले के पास बनी बोरबेल में भुपेन्द्र सिंह पुत्र दीदार सिंह व नरेन्द्र पुत्र शिवराम निवासी जमुनिया कुंवरपुर खराब मोटर निकालने बोरबेल के गड्ढे में घुसे कर मोटर निकाल रहे थे उसी समय मिट्टी ढहने से दोनों उसके नीचे दब गए दोनो को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने जेसीबी की मदद से काफी मसक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाल कर थाना प्रभारी श्यामबाबू ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया जँहा डॉक्टरों ने भुपेन्द्र सिंह 28 वर्ष पुत्र दीदार सिंह को मृत घोषित कर दिया घायल नरेन्द्र का इलाज चल रहा है जो कि अब खतरे से बाहर है।