सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां कस्बे के गोपामऊ मार्ग पर आईटीआई के पास खुले छोड़े गए बोरवेल में सोमवार को एक सांड गिर गया करीब 15 फिट गहरे बोरवेल में सांड गिरने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया मौके पे पहुची पुलिस की सहायता से बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए। इस दौरान जीसीबी व दमकल टीम के द्वारा करीब चौबीस घण्टे बाद साँड को बोरवेल से निकाला जा सका । बताया जाता है कई माह पहले बोरिंग खराब होने के कारण पाइप निकालकर बोरवेल को खुला छोड़ दिया गया सोमवार को दो साँड आपस मे लड़ने लगे जिसमे एक साँड बोरवेल में गिर गया जिसको लेकर स्थानीय लोगो ने पुलिस व प्रसाशन को सूचित करने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को करीब 20 घण्टे बाद दमकल टीम द्वारा रस्सा डालकर जेसीबी से साँड को बोरवेल से निकाला गया । इस दौरान खेम्मासिंह मनोहरसिंह संजयगुप्ता गुड्डू सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे