सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOi-
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर केपिसावां काफी दिनों से पिसावां प्रमुख पद के लिए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जारी गहमागहमी पर विराम लग गया। अविश्वास प्रस्ताव पर विकास खंड कार्यालय में बुधवार को 112 सदस्यों में से एक भी सदस्य अविश्वास के पक्ष में नही आया जब कि ब्लाक प्रमुख के पक्ष में केवल एक सदस्य ने मतदान किया। जिसके कारण पिसावां ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडे की कुर्सी बरकरार बनी रही मालूम हो करीब एक माह पहले भाजपा विधायक समर्थित अवनींद्र दीक्षित व मिथिलेश यादव द्वारा 112 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सापेक्ष एक तिहाई सदस्यों के हस्ताक्षर सहित शपथ पत्र जिलाधिकारी को सौंप कर सपा पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के करीबी पिसावां ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडे के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था जिसको लेकर जिलाधिकारी ने 7 फरवरी बुधवार का दिन निश्चित किया था बुधवार को ब्लॉक परिसर में ब्रजपाल सिंह एसडीएम महोली प्रदीप माथुर वीडियो पिसावां ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडे की मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सदन की कार्यवाही ग्यारह बजे से प्रारम्भ हुयी जिसमे सुरक्षा की दृष्टि से ग्यारह थाने की पुलिस दो प्लाटून पीएसी जवानों को लगाया गया था दो घंटे बीतने के बाद भी सदन में अविश्वास के पक्ष में एक भी सदस्य नही पहुचा आखिरी समय मे केवल एक सदस्य सदन में पहुचकर ब्लॉक प्रमुख के पक्ष में मतदान किया जिसके बाद समय पूरा होने के उपरांत कोरम पूरा करते हुए चुनाव प्रभारी एसडीएम वृजपाल सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करते हुए रामकिंकर के पक्ष में घोषणा किया इस तरह ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी बरकरार बनी रही एसडीएम द्वारा घोषणा करने के बाद सपा पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के पहुचते ही महौल गर्मा गया और सपा कार्यकर्ताओं द्वारा नारे बाजी होने लगी सुरक्षा ड्यूटी में लगे मिश्रिख सीओ रमारमण सिंह पिसावां थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह मिश्रिख कोतवाल अशोक कुमार सिंह सदर थानाध्यक्ष सूर्यबली पांडे महोली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने मौके को भांपते हुए नारेबाजी कर रहे लोगो को मौके से हटाया।