28 C
Lucknow
Friday, November 8, 2024

पिसावां” मठिया शिवलिंग उखाड कर भाग निकला पुजारी ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के रमुआ पुर गांव के पास कठिना नदी के किनारे पनहैया घाट पर बनी शिव मठिया का पुजारी मंगलवार की देर शाम शिवलिंग उखाड कर भाग निकला दूसरा पुजारी दाने बाबा जब सुबह पूजा अर्चना के लिये गया तो शिव मठिया का पुजारी वीर भद्र बाबा लापता था मठिया मे मे पूजा अर्चना के लिये दर्वाजा खोला तो मठिया मे लगा शिवलिंग भी गायब था पुजारी दाने बाबा ने थाने पर सूचना दी है कि तीन वर्ष से मठिया पर थाना क्षेत्र के चंदवा पुर निवासी वीरभद्र बाबा रह कर पूजा अर्चना करता था तथा रात दिन इसी स्थान पर रहता था बाबा ने बताया कुछ काम से वह गुरुसंडा गया हुआ था मौका पाते ही पुजारी मंगलवार की देर शाम मठिया का शिवलिंग उखाड ले गया थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि एक बाबा ने दूसरे बाबा पर शिवलिंग ले जाने का आरोप लगाया जांच की जा रही है तथा आरोपी बाबा की भी तलाश की जा रही है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें