28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

पिसावां में हजारो कावंरियों का भव्य स्वागतभोला पीले भांग का गोला मैं तो नाचूँगा ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां मंगलवार को कस्बे में सारे दिन केसरिया रंग में रँगने के साथ ही बोलबम के जयकारों से गूँजता रहा कावंरियों द्वारा राजघाट से कावंर भरके गोला जाते समय लगभग दो हजार कावंरियों का कस्बे में भव्य स्वागत किया गया इसके साथ ही आनंद रस्तोगी मनीष रस्तोगी राममूर्ति गुप्ता प्रकाश गुप्ता ने कावंरियों के लिए भंडारे की ब्यवस्था की इस मौके पर हजरों की संख्या में कावंरियों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया विशाल कांवर यात्रा बड़ी बाजार गोपमाऊ हरदोई में झांकी व डीजे की ब्यवस्था की गयी थी झांकी में भालू बंदर भूत प्रेत के मुखौटे झांकी में नन्हे मुन्हें कावंरियों का डीजे डांस आकर्षण का केंद्र बना रहा समिति के अध्यक्ष सीटू रस्तोगी ने बताया महोली बड़ागांव मितौली होते हुए छोटी काशी गोला गोकरन नाथ गुरुवार सुबह जल अभिषेक किया जायेगा सहयोगी लाला राम शर्मा,रामशरण कश्यप,दाता राम यादव,उमेश यादव, इस दौरान सहित संतोष सैनी,रामआसरे मिश्रा,अनुज शर्मा,अनिल शर्मा बीरेंद्र यादव,रोहित कुमार,उमेश,बबलू आदि लोग शामिल रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें