सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां इलाके के सेज कला का मामला . दो हजार की आबादी में सिर्फ छे लाइटे लगबाकर हो गया पूरा गांव रोशन वह रे योगी सरकार का विकास। मिली जानकारी के अनुसार पिसावां विकास खण्ड के सेजकला गांव में लगभग दो हजार की आवादी में शासन द्वारा गांव में बिजली के पोलो पर कुछ दिन पहले छे लाइट लगाई गई उसमे भी एक लाइट मातादीन के मकान के पास लगाई गई जो खराब है गांव के लोगो ने बताया कि घटिया किस्म की लाइट होने के कारण एक लाइट शुरुआत से ही नही जल रही है जिसकी शिकायत ग्रमीणों ने ग्राम प्रधान से लेकर कर अपनी अपनी जेब भरी गई स्ट्रीट लाइट में जमकर हुआ बन्दर बात ब्लाक के अधिकारियों से कई बार की इस के बाबजूद अभी तक लाइट नही बदलवाई गई है। ग्रमीण बैजनाथ बाबूराम रामनरेश रामकुमार अमरपाल राजकिशोर आदि ने लाइट को बदलबाये जाने की मांग की है