सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां में लगा भोलेनाथ का जयकारा सावन माह के पहले सोमवार को लखीमपुर के गोला गोकरन नाथ के शिव भगवान के मंदिर पर जलभिषेक के लिये क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या मे हरदोई जिले से निकली गंगा नदी के राजघाट पहुंचने लगे कांवड़िया बताते है कि शनिवार से सावन माह की शुरूआत हो रही है तथा बुधवार को गंगा जी जल लेकर कांवड़िया पैदल गोलागोकरन नाथ के लिये रवाना होगे तथा पहले सोमवार को दर्शन कर जलाभिषेक करेगे