28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

पिसावां 15 हजार का इनामिया हिस्ट्रीसीटर लूटेरा पुलिस के चढ़ा हत्थे !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आलम /NOI-यूपी के सीतापुर जनपद के एसपी आनंद कुलकर्णी ने अपराधियो को बेनकाब करने के अभियान के क्रम में अडिसनल.एसपी एमपी सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह पिसावां थानांतर्गत पन्द्रह हजार रुपये का इनामिया सातिर लूटेरा मोटर साइकिल नगदी फोन व् जेवरो आदि के साथ ध्यानपाल उर्फ़ धिन्ना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। क्राइमब्रांच एसएचओ विसवा हरमीत सिंह पिसावां थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने मोहम्मद नगर तिराहा में सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग लगा दी संदिग्ध वाहन के साथ शातिर लूटेरा ध्यानचंद उर्फ़ धिन्ना पुत्र नन्दराम को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से हीरो स्प्लेंडर मोटर साईकिल, बिभिन्न थानो से लूटी गयी नगदी 6100 रूपये व जेवर तीन जोड़ी पायल तथा 315 बोर का नाजायज असलहा दो कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया ।जिस पर 15000 रु का इनाम भी रखा था वह मिश्रिख का मजरिया हिस्टीशीटर होने साथ बिभिन्न थानो से करीब डेढ दर्जन अपराध पंजिकृत है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें