सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां घर के सामने सडक के किनारे चार पाई पर सो रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग को चारपहिया वाहन ने रौंद दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को सीएचसी पिसावां मे भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग की गम्भीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए कर दिया बुजुर्ग की इलाज के दौरान जिला अस्पताल मे मौत हो गयी पुलिस ने वाहन को बरामद कर लिया थाना क्षेत्र के मूडाकला निवासी उमाशंकर पुत्र रामेश्वर दयाल उम्र 60 वर्ष बीती रात भीषण गर्मी के चलते अपने घर के सामने सडक के किनारे चारपाई डालकर सो रहा था शुक्रवार की सुबह लखीमपुर जिले के कस्ता से बारात मे डीजे बजा कर लौट रहे वाहन ने सो रहे बुजुर्ग को चारपाई पर ही रौंद दिया आस पास के लोगों ने चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुचे तथा डायल 100 पुलिस को फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे सहित वाहन को बरामद कर थाने ला कर गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां से रेफर करने के बाद जिला अस्पताल मे मौत हो गयी थाने पर मृतक का भाई छोटे लाल ने चारपहिया वाहन को लापरवाही से चलाने का आरोप लगाते हुये तहरीर दी है थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।