नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव साल 2019 में होने जा रहे हैं ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी अपनी कैबिनेट में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। बीजेपी के शीर्ष नेता का कहना है कि बीजेपी की कैबिनेट में बड़ा बदलाव हो सकता है और इसके लिए कई नामों पर चर्चा भी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि अगर मोदी सरकार की कैबिनेट में बदलाव होता है तो यह मोदी सरकार की कैबिनेट में तीसरी बार बदलाव होगा।
लोकसभा चुनाव आने में अब 2 साल का वक्त बचा हुआ है ऐसे में मोदी सरकार की कैबिनेट में फेरबदल होने से इस बात की ओर इशारा जाता है कि पीएम मोदी आश्वस्त होना चाहते हैं कि सरकार की कागजी योजनाओं को जमीन पर जल्द से जल्द लोगू किया जा सके। वही इस काम के लिए कई मंत्रियों पर कार्यभार सौंपा जा सकता है क्योंकि बीजेपी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
इस बदलाव से कुछ मंत्रालय में काफी अहम बदलाव हो सकता है। ऐसे में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के निधन के बाद और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का गोवा में कार्यभार संभालने के बाद दोनों ही विभाग को नया मंत्री दिया जाएगा। बीजेपी शीर्ष नेता का इस संबंध में कहना है कि इतना तो तय है कि बदलाव होगा लेकिन इस बात पर अंतिम मोहर पीएम मोदी के हाथों से ही लगेगी।