नई दिल्ली, एजेंसी । अबतक गुजरात चुनाव से दूरी बनाए हुए पीएम मोदी ने गुजरात में चुनाव प्रचार का बिगुल फूंक दिया है। गुजरात में बीजेपी के पक्ष में मतदान करवाने के लिए पीएम मोदी गुजरात के भुज में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान सीमा के पास स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल मातानामढ़ में मां आशापुरा का आशिर्वाद लिया और पूजा अर्चना की। पूजा के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे यहां आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि भुज वासियों के प्यार से मैं अभिभूत हूं। पीएम मोदी ने किसानों और उनकी मेहनत के सलाम करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि एक तरफ विकास है और दूसरी तरफ वंशवाद। वहीं रैली के दौरान लोगों ने जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाए।
मोदी ने कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना खिलेगा। मोदी ने मंदिर में पूजा के बाद कतार में लगे आम लोगों से भी हाथ मिलाया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में 27 नवंबर और 29 नवंबर को आठ रैलियों को संबोधित करेंगे, जहां पर पहले चरण के लिए नौ दिसंबर को वोट डाले जाने है। इसी तर्ज पर पीएम ने अपनी पहली रैली की शुरुआत गुजरात के भुज से कर दी है, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। पीएम ने कहा कि गुजरात के बेटे पर हमला करने के लिए जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथे लेते हुए कहा कि ये कितने शर्म की बात है कि डोकलाम विवाद के समय राहुल ने चीनी राजदूत को गले लगाया था।पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान किया है, जिसको लोग नहीं भूल सकते। इसी के साथ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि जब 2001 में गुजरात के भुज में खतरनाक भूकंप आया था तब उन्होंने ही मुझे वहां भेजा था और काफी कुछ सिखाया था। पीएम ने कहा कि उनसे पूछा जाता है कि वो अपने भाषणों में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाम क्यों नहीं लेत, लेकिन क्या कांग्रेस को उनके खुद के नेता सुभाष चंद्र बोस और कामराज याद हैं। पीएम ने कहा कि कांग्रेस नोटबंदी से खुश नहीं है और लगातार मुझ पर हमला कर रही है। मैं उनको बताना चाहता हूं कि मैं सरदार पटेल की धरती से हूं और मैं गरीब का ख्याल रखुंगा और ध्यान रखुंगा की उसको उसका हिस्सा मिले क्योंकि मैं देश को लुटते हुए नहीं देख सकता।
पीएम ने कहा कि उनका सबका साथ सबका विकास का नारा सदैव बुलंद रहेगा और वो इसे कभी नहीं भूलेंगे। गौरतलब है कि 26 और 27 नवंबर को बीजेपी के कई और प्रमुख नेता पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। बीजेपी की ओर से स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री- राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज व बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री- योगी आदित्यनाथ, वसुंधरा राजे समेत कई अन्य नेता शामिल हैं। बीजेपी नेता ने बताया कि 26-27 नवंबर को स्टार प्रचारक पहले चरण में मतदान वाली सभी 89 सीटों पर प्रचार करेंगे।