28 C
Lucknow
Tuesday, November 5, 2024

पीएम मोदी करते हैं सौदा-राहुल गांधी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब छठे और सातवें चरण के चुनाव होने बाकी हैं, जिसके तहत सभी दल चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। गुरूवार को पूर्वांचल के 7 जिलों में छठे चरण का चुनाव प्रचार थम गया है। इस चरण के लिए सभी दिग्गज नेताओं ने गुरुवार को जमकर जनसभाएं की। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरूवार को वाराणसी के दौरे पर थे। उन्होंने यहां पीएम के गढ़ में उन पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गांधी का पीएम पर हमला
कांग्रेस उपाध्य राहुल गांधी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जनसभा करने पहुंचे। उन्होंने यहां पीएम मोदी पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पीेएम मोदी जी ने गंगा मां से सौदा किया, उन्होंने कहा कि पीएम कहते है कि गंगा मां ने मुझे बुलाया है,लेकिन मोदी कहते है कि एक सौदा कर लो, आप मुझे पीएम बनाओ तब काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते थे 2 करोड़ लोगों को रोजगार दूंगा। लेकिन हाल ये है कि रोजगार नहीं है, किसानों का आलू 2 रूपये किलो में बिक रहा है। वहीं उन्होंने यूपी के प्रचलित लंगड़ा आम का जिक्र भी किया, उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि यहां का लंगड़ा आम,
अमेरिका, चाइना और जापान भी ले जाए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें