28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

पीएम मोदी करेंगे जीईएस का उद्घाटन, ट्रंप की बेटी इवांका भी रहेंगे मौजूद

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) का उद्घाटन करेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकर इवांका ट्रंप अपने देश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। इसमें मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी मुख्य वक्ताओं में शामिल होंगी।शिखर सम्मेलन की मेजबानी को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है और शहर को सजाया गया है।  एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम की महत्ता को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने शहरी के सौंदर्यीकरण और शिखर सम्मेलन की व्यवस्था के लिए धन आवंटित किया। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए अत्यधिक सावधानी बरती जा रही है।

पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) और अमेरिकी खुफिया सेवा के अधिकारियों ने हैदराबाद का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक एम महेंद्र रेड्डी ने बताया कि सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 10,400 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वीवी श्रीनिवास राव ने कहा कि मोदी और इवांका ट्रंप के साथ 100 विशिष्ट अतिथि पुराने शहर स्थित फलकनुमा पैलेस में मंगलवार शाम को रात्रि भोज के लिए उपस्थित होंगे। भोज का आयोजन निजाम-युग की मेज कर किया जाएगा, जिसके चारों ओर एक समय में 101 मेहमान बैठ सकते हैं। उन्होंने कहा कि महल के लॉन में 1500 से 2,000 प्रतिनिधियों के लिए अलग रात्रिभोज की व्यवस्था की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें