कुछ ही दिन पहले कपिल के एक ट्वीट ने बड़ा बवाल मचा दिया । कपिल ने ट्वीट किया की बीएमसी ने उनसे ऑफिस बनाने के लिए 5 लाख रूपय की घूस मांगी । ये कहते हुए उन्होने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा की “क्या यही हैं आपके अच्छे दिन”
परंतु उसके कुछ ही देर बाद बीएमसी ने इस बात का खुलासा कर दिया की कपिल शर्मा ने अवैध निर्माण कर रखा था । इसके बाद कपिल को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस मामले मे ठीक जांच के आदेश भी दे दिये हैं ।
परंतु आज जो विडियो हम दिखाने जा रहे हैं वो पीएम मोदी का जवाब है कपिल शर्मा जैसे लोगों के लिए ।https://youtu.be/k-Eq4lEdaYs